राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। नंदगांव रोड स्थित कबाड़ गोदाम में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। लपटें देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर दो दमकल पहुंचीं। आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। अग्निकांड में लाखों रुपयेे का नुकसान होने कर बात कही जा रही है। आग लगने का कारण पुलिस पता कर रही है। कस्बा पुलिस चौकी, हरदेव गंज निवासी वार्ड नं. छह सभासद राजरानी का नंदगांव रोड स्थित धर्मकांटे के पीछे कबाडे का गोदाम है। गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक गोदाम में रखे कबाडे में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में आग लगने पर उठे धुआं व आग की लपटें देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और गोदाम स्वामी के साथ अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। गोदाम में कबाड प्लास्टिक सहित अन्य ज्वलनशील सामान होने के कारण सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाडियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जब तक आग बुझाई गई, अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था। कबाडा कारोबारी राजरानी के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने