जौनपुर। टीम भावना बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है,: प्रेक्षक

जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन में नामित जौनपुर (जनरल प्रेक्षक) सी०बी० बलात, मछलीशहर (अ०जा०) (जनरल प्रेक्षक) के० लीलावती, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, व्यय प्रेक्षक मुण्डे राजेश बालाजी राव कुसुम, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में निर्वाचन सम्बन्धी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 
         
बैठक में प्रेक्षकगण ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान टीम भावना बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है, इसलिए एक दूसरे के सहयोगी बनें और टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार, बैठक, सभा या अन्य कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखें, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए, चुनावी संबंधी हर महत्वपूर्ण गतिविधि की वीडियोग्राफी कर चुनाव व्यय का संधारण अनिवार्य रुप से करें। पुलिस प्रेक्षक ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर चेक नाका के माध्यम से अवैध शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तु, पर भी आवाजाही की कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही। जिससे चुनावी प्रक्रिया या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुख्य राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने