
औरैया // गांव भूरेपुर में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई,मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 30 हजार रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया भूरेपुर कला निवासी अरुण कुमार विमलेश कुमार के घर के बाहर रखे छप्पर में दोपहर के समय अचानक हुए बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया अग्नि पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि आग से छप्पर में रखा दैनिक उपयोग का सामान चारपाई, कपड़े आदि जलकर राख हो गया, आग से लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर लेखपाल शोभित यादव मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया, ग्रामीणों ने अग्नि पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know