राजकुमार गुप्ता 
 मथुरा । ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा के द्वारा वीर क्षत्रिय शिरोमणि महामानव  महाराणा प्रताप जी की 484 वीं जयंती के शुभ अवसर पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार  व पदाधिकारी गणों ने गाँव गोंदा आटस मैं महामानव महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर उनको नमन किया , इस उपलक्ष्य मैं शोभा यात्रा निकाली गई जगह जगह शोभा यात्रा मैं लोगों ने भव्य स्वागत किया और जयंती बड़े धूम धाम से मनायी गई । व ग्राम कोटा मैं शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर भव्य हर्ष और उलास्स के साथ जयंती मनायी गई । 
इसके पश्चात सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिकरवार जी ने महाराणा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी एक एसे योद्धा थे जो कभी कोई युद्ध नहीं हारे और अकबर महाराणा के नाम से ही घबरा जाता था और कभी महाराणा के सामने युद्ध करना नहीं चाहता था अकबर महाराणा से बहुत ज़्यादा डरता था । 
महाराणा प्रताप जी का जन्म 09मई 1540 को मैं हिंदू राजा के घर मेवाड़ मैं सिसोदिया राज वंश मैं हुआ । 
महाराणा ने मुग़ल के ख़िलाफ़ बहुत युद्ध लड़े और जीते जिसमें हल्दी घाटी का युद्ध भी शामिल था जो कि बहुत ही घातक युद्ध था 
महात्मा ने मुग़ल साम्राज्य को बिलकुल बढ़ने नहीं दिया और एसे वीर योद्धा जिन्होंने घास की रोटी खाना तो स्वीकार किया लेकिन झुकना नहीं कई साल महलों को छोड़कर जंगलों मैं रहे और युद्ध की तैयारियाँ की और लड़े 
महाराणा प्रताप ही इकलौते एसे योद्धा थे जिसके नाम से अकबर काँप जाता था 
महाराणा प्रताप ने युद्ध मैं मुग़ल सेनापति बहलोल ख़ान को उसके घोड़े सहित दो टुकड़ों मैं काट दिया था ।।
इस मौक़े पर विधान सभा अध्यक्ष मथुरा वृंदावन ठाकुर विजय सिंह राजपूत , प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गौर , भूरा लम्बरदार , राजकुमार तोमर वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद फ़ौजी , भरत सिंह बी डी सी , अर्जुन सिंह कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष मथुरा युवा , नीटू सिंह राणा , लवली ठाकुर ,मुकेश गौर , गंगा सिंह , रिंकु ठाकुर , नरेंद्र सिंह , देव ठाकुर , अनु ठाकुर , पालिंदर ठाकुर , गोलू ठाकुर , लोकेश शर्मा , दिनेश सिंह , प्रहलाद ठाकुर , विक्रम ठाकुर , जितेंद्र ठाकुर , ब्रजेश ठाकुर , सागर ठाकुर , कहती ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या मैं लोग उपस्थित रहे ।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने