राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।गर्मी की छुट्टियों से पहले ही ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है। लोग आरक्षण कराने के लिए बेहद परेशान हैं। ऐसे में दलाल रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। रेल टिकट की दलाली करने वाले ऐसे ही एक युवक को आरपीएफ टीम ने मथुरा जंक्शन के टिकट काउंटर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 7955 कीमत की रेल टिकटें बरामद की गईं हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सुधीर पुत्र सत्य प्रकाश निवासी हनुमान नगर धौली प्याऊ ने रिजर्वेशन टिकट काउंटर से टिकट बनवाकर रेल यात्रियों को ऊंची कीमत पर बेचने का धंधा कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ क्राइम विंग ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ एसआई सूरज मीना, जितेंद्र परिहार, एएसआई राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
आरोपी ने बताया कि वो यात्रियों की मांग पर टिकट कराने के लिए जंक्शन आता था। टिकट कराने के बाद यात्री से 150 से 200 रुपये अतिरिक्त वसूलता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ये काम काफी समय से कर रहा था।

टिकट की दलाली करने के आरोप में एक युवक को जंक्शन के आरक्षण काउंटर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अवधेश गोस्वामी (प्रभारी निरीक्षक - आरपीएफ)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने