महराजगंज/फरेंदा तहसील

जहाँ पर जनता पानी के लिए तरस रही है पानी का बूंद भी नहीं मिल रहा है, गर्मी से जनता बेहाल है वहीं पर फरेंदा तहसील में लगी पानी की टंकी से बे फजूल पानी का बहाव दुरुपयोग हो रहा है, लेकिन किसी अधिकारी कर्मचारी की निगाहें नहीं पड़ी, जहां मानसून नहीं बन रहा है पानी के लिए पक्षियां पेड़ पौधे तरस रहे हैं वहीं पर आनंद नगर तहसील परिसर में लगे पानी के टंकी से पानी खूब तेजी से गिर रहा है मगर जिम्मेदार लोगों की निगाहें नहीं पड़ रही है,

यहीं पर स्वच्छता अभियान को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन की तरह हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों पर पानी फेरने के लिए लग चुके हैं तहसील परिसर के जिम्मेदार टंकी को पूरी तरह से कचड़े घिरा हुआ है, और कोई साफ सफाई नाम की चीज ही नहीं है ।


पानी गिरते गिरते काफी काई जम चुका है टंकी की सीढ़ी पर ।

पूरा कब तक होगा इसकी मरम्मत।


REPORT BY - AK MISHRA 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने