नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए खारिज

नामांकन पत्रों की जांच में कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पाए वैध

दिनांक - 07 मई 2024

58 संसदीय श्रावस्ती सीट के लिए रिटर्निंग ऑफिसर / निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की सवीक्षा सकुशल , निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई । 

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए । धीरेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी ,  बालमुकुंद निर्दलीय , अशरफ हुसैन शाह निर्दलीय , चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्दलीय , कृष्ण कुमार भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी का नामांकन पत्र खारिज किया गया।

प्रत्याशी जिनके नामांकन पत्र  वैध पाए गए।

1 - साकेत मिश्रा - भाजपा 
2 -राम शिरोमणि वर्मा -  सपा 
3 -हनुमान प्रसाद - किसान मजदूर संघर्ष पार्टी 
4 - शांतिदेवी  - निर्दलीय
 5 -मोइनुद्दीन अहमद खान - बसपा
6 - सुजीत कुमार - बहुजन मुक्ति पार्टी
7 - अनिल कुमार तिवारी - निर्दलीय
8  - युगल किशोर शुक्ला - आम जनता पार्टी
9 - अहमद जिया खान - पीसपार्टी
10- कुमारी गीता गौतम - राष्ट्रीय जनता पार्टी
11 -  मालिक राम - निर्दलीय
12 - मो शफीक - निर्दलीय
13 - कृष्ण कुमार - सम्यक पार्टी

नामांकन पत्र की जांच में वैध पाए गए प्रत्याशी 9 मई को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे । इसके उपरांत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूची अंतिम हो जाएगी।
उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने