औरैया // जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की चार जून को संपन्न होने वाली मतगणना के लिए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में नामित नोडल व प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेद्र पाल सिंह ने बारी-बारी से भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों से अवगत कराते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी को पूरे मनोयोग और एकाग्रता के साथ संपादित करें इससे किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो सके, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्धारित बैरीकेडिंग तव मतगणना के लिए निर्धारित स्थलों तक पहुंचने के लिए संकेतांक, बोर्ड, फ्लेक्सी आदि लगवाने के लिए भी कहा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मतगणना संबंधी निर्धारित सामग्री मतगणना कार्मिकों को उपलब्ध कराने, पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कहा, मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया एडीएम महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 202 बिधूना की 29 चक्र में, 203 दिबियापुर की 26 चक्र में तथा 204 औरैया की मतगणना 27 चक्र में पूर्ण होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने