राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस मयूर माहेश्वरी ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ कोसी कोटवन एवं मथुरा साइट-बी औद्योगिक क्षेत्र का मंगलवार को दौरा किया। यूपीसीडा के सीईओ ने कोसी कोटवन में लगभग 150 एकड़ नयी इण्डस्ट्रियल एरिया विकसित किए जाने वाले एमओयू को संज्ञान में लेते हुए अगले 06 माह में आवंटन की कार्यवाही तथा अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण कराये जाने जाने के निर्देश दिये। इस औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों एवं उद्यमी संगठन द्वारा ड्रेनेज, कलवर्ट तथा कोसीकोटवन, आईआईडीसी कोसीकोटवन, कोसी कोटवन विस्तार-प्रथम, कोसी कोटवन विस्तार-द्वितीय को सर्विस रोड से प्रवेश दिये जाने सहित अन्य समस्याओं से यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी को अवगत कराया गया। उद्यमियों को होने वाली समस्याओं का उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
यूपीसीडा के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों ने मथुरा साईट-बी औद्योगिक क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं यहां भी उद्यमी एवं उद्यमी संगठन द्वारा पेयजल की समस्या, भौतिक कब्जा न मिलने वाले भूखंडों के समय विस्तरण शुल्क, भूखंडों से होकर जा रही तेल पाइप लाइन आदि विषयों को अधिकारियों के समक्ष रखा गया व प्रदूषणकारी इकाई को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। एचपीसीएल डिपो के टैंकर को व्यवस्थित न खड़े होने पर सीज कराने तथा जिलाधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान कराये जाने हेतु निर्देश दिये व टैंकरों को रोडमैप तैयार कर सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देश दिए। उद्यमी संगठन को समस्त इकाईयों की परियोजना की डायरी तैयार करने तथा पार्को के सौन्दर्यकरण को रख-रखाव करने तथा हरे-भरे पेड़ लगाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मथुरा साइट-बी की रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसो. के पदाधिकारियों ने पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर यूपीसीडा के अधिकारियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान यूपीसीडा आगरा के क्षेत्रीय प्रबन्धक सी.के.मौर्य वरिष्ठ प्रबन्धक सिविल श्यौदान सिंह राजीव त्यागी कोसी कोटवन उद्योग संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार पांचाल रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसो. के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल संरक्षक राजेश गोयल, तन्मय सिंघल प्रदुमन सिंघल दिलीप शुक्ला विनय गोयल प्रदीप पमनानी भूषण पमनानी प्रवेश सिंह एवं हरिओम त्यागी सहित अन्य उद्यमीगण मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने