*उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक पूर्ण हुआ*

आम लोकसभा चुनाव का आज पांचवा चरण था जिसका उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक पूर्ण हुआ यह आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 1 जून 2024 तक चलना है सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की मतदान केंद्र पर बड़ी-बड़ी कतारे देखी गई है आम जनमानस ने बहुत ही जोश के साथ उक्त चुनाव में बढ़-कर हिस्सा लिया. 

इस चुनाव में यूपी में चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला आम मतदाता द्वारा मतपेेटी  में बंदकर दिया  .

इन चारों सीटों पर बहुत ही कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है  पांचवें चरण में यूं तो पूरे देश भर की आठ राज्यों की  लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट- 14, महाराष्ट्र की- 13, उड़ीसा की- 5 बेस्ट बंगाल की-7,  बिहार की -5 , झारखंड की- 1 ,जम्मू कश्मीर की- 1, लद्दाख की -1,लोकसभा सीट पर मतदान पूर्ण हुआ .

 *जानकीपुरम वार्ड द्वितीय लखनऊ के अंतर्गत* एमडीएम अकादमी में

आठ बूथ थे जिनमे करीब 51% मतदान हुआ है आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोटर  की बड़ी-बड़ी कतारे देखी गई जिसमें बुजुर्ग महिला पुरुष एवं जो स्वयं चलने फिरने में असमर्थ थे उनके लिए व्हीलचेयर का बंदोबस्त होने से काफी आराम रहा इस बार के मतदान में युवा साथीयो ने बहुत ही जोश खरोश के साथ-साथ अन्य मतदाताओं ने भी बहुत ही बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस मतदान केंद्र पर काफी समय से कार्य करने वाले बूथ अध्यक्ष बीजेपी के  श्री विद्याधर द्विवेदी की कड़ी मेहनत से काफी संख्या में मतदान हुआ है वक्त मतदान स्थल पर पूर्व पार्षद खुशबू राखी मिश्रा पति दीपक मिश्रा एवं वर्तमान पार्षद महोदया उपस्थिति थी.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने