जलालपुर अंबेडकर नगर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मनाए जाने वाले हिंदू नव वर्ष को लेकर आम जनता में बहुत उत्साह देखने को मिला। नवरात्र का प्रथम दिवस होने के कारण देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई पड़ी तथा घरों पर भगवा ध्वज लगाकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया। जलालपुर कस्बे में नववर्ष को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत संघ के संस्थापक तथा प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस मनाया गया। कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में अपने संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।इस अवसर पर नवनीत और पंकज जी द्वारा संघ संस्थापक के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला गया और नगर कार्यवाह अभिषेक जी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित भव्य श्रीराममंदिर की चर्चा कर सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए नियमित शाखा पर जोर दिया गया तथा इस स्वयंसेवकों को नववर्ष की शुभकामनाएं समाज के लोगों को प्रेषित करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर कार्यवाह अभिषेक, संघचालक बाबूराम, सह संघचालक गोविन्द , जिला शारीरिक प्रमुख नवनीत, बौद्धिक प्रमुख पंकज ,संपर्क प्रमुख विपिन ,पर्यावरण प्रमुख सुरेंद्र, शाखा के मुख्यशिक्षक बालकृष्ण जी,शाखा कार्यवाह कुनाल समेत कुलदीप, विजय, हरिशचंद ,ऋषि ,यश आदि स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।
घरों पर भगवा ध्वज लगाकर किया गया हिंदू नव वर्ष का स्वागत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know