श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव,भव्य शोभायात्रा निकाली

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार को खेड़ापति हनुमान जन्म उत्सव समिति के द्वारा खेडीपुरा स्थित खेडापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा।   यह स्थान लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।  पंडित विद्याधर उपाध्याय ने बताया कि जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मना गया जिसमें २२ अप्रैल से रामायण का पाठ किया गया, भगवान खेडापति का जलाभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। मंगलवार को सुबह ६ बजे से  हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते हुए पूजा अर्चना की गई। हेमंत मोराने ने बताया की प्रात: ९ बजे से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई जो खेडापति मंदिर से घंटाघर, चांडक चौराहा, टांक चौराहा, जैसानी चौक से दोपहर १२ बजे खेडिपुरा में समाप्त हुई। जिसमें भक्तजन श्रीराम की भगवा टोपी धारण किए हुए, डीजे की धून पर भक्ति संगीत पर नाच रहे थे। शोभायात्रा में बच्चों के द्वारा राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी संजाई गई थी। दोपहर में भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों भक्तों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की। शाम को बाबा खेड़ापति का विशेष श्रृंगार कर महाआरती के साथ ५६ भोग प्रसादी लगाई गई। जिसमें खेडिपुरा क्षेत्र के महिलाएं, पुरूष, बच्चें बडी संख्या में उपस्थित थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने