आज परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज के बीएड विभाग के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष के सम्बन्ध में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसका उद्देश्य हिंदू नव वर्ष संवत 2081 के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज़्वलन श्री राम नगीना सिंह और प्राचार्य डाo अशोक भारती जी द्वारा किया गया। इसके बाद प्राचार्य  ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदू धर्म में नव वर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है. इस बार 9 अप्रैल से नव विक्रम संवत्सर 2081 आरंभ होगा. साथ ही इस दिन से ही चैत्र नवरात्रि भी आरंभ होतीं हैं.

 
इस नवसंवत्सर 2081 को कालयुक्त नामक संवत्सर के रूप में जाना जाएगा।श्री राम नगीना सिंह जी द्वारा छात्रो को संबोधित करते हुए बताया गया कि नव वर्ष को नव संवत्सर भी कहा जाता है और इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना गया है. सबसे खास बात है कि इस नव वर्ष के साथ चैत्र माह के नवरात्रि की भी शुरुआत होती है। ऐसे में नए साल के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और फिर सभी देवी-देवताओं का पूजन करने का विधान है. फिर कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरुआत की जाती है। विभागाध्यक्ष डा यशवंत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अपनी परंपराओं को भूल रहे हैंऔर इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि हम अपने परंपराओं को याद रखें और इस कार्यक्रम के द्वारा हिंदू नववर्ष को विधि विधान से मनाये। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रवक्ता मुरलीधर जायसवाल के नेतृव में किया गया। बीएड के छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिनमें से प्रमुख कार्यक्रम मीरा दीवानी भजन आसना श्रीवास्तव द्वारा व रुबिया नरगिस द्वारा नव वर्ष के गीत प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का संचालन बीएड छात्रा ज्योति रावत व संयोगिता रावत ने किया।अन्य छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे बीएड प्रवक्ता एस पी मौर्या , संजय विश्वकर्मा व अन्य शिक्षणगन उपस्थित रहे।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने