राजकुमार गुप्ता
मथुरा।बलदेव। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी बलदेव इन दिनों अतिक्रमण की भीषण चपेट में हैं, जिससे बार बार जाम लगना आम बात हो गई है। मुख्य मार्गों व मंदिर जाने वाले मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण दोनों साइड में लगा हुआ है, लंबे चौड़े बाजार संकरी गलियों के रुप में नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन व एसडीएम प्रशासन व बलदेव पुलिस के सभी अधिकारी प्रतिदिन बाजारों से निकलते हैं लेकिन किसी को यह अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है। मंगलवार को पूर्णिमा पर जगह-जगह जाम लग गया, कैलाश रोड़ पर लंबा जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई जिसमें जाम में एंबुलेंस फंस गई बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस को निकाला गया। दोनों ओर वाहनों की कतार आयें दिन लग जातीं हैं जिससे राहगीरों व वाहनचालकों को दिक्कत हो रही है। बाजारों में दोनों साइड में अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरे हो गये है, जिससे बार बार जाम लगा रहता है, कैलाश रोड़, मेला फील्ड रोड़, हथकौली रोड़, बरौली रोड़, अवैरनी चौराहा, नरहौली चौराहे, रीढ़ा तिराहा, मंदिर जाने वाला मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण की भरमार हो गई है, जिससे बार बार जाम लगा नजर आया। श्रद्धालुओं को निकलने में दिक्कत होती है, वह सफाई व्यवस्था भी ठीक प्रकार से नहीं होती है। आयें दिन पर्वों पर भारी भीड़ नगर में जगह जगह उमड़ती है तो नगर में मुख्य बाजारों में अतिक्रमण के चलते निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है दुकानों के आगे पट्टे, बैंच, बोर्ड, बाइक पार्किंग, दुकानों का सामान लगा कर अतिक्रमण जमकर हो रहा है, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बलदेव में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाये,  तब जाम से निजात मिलेगी। श्रद्धालुओं को व स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। अन्यथा जाम का झाम लगता रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने