राजकुमार गुप्ता 
बलदेव/ भाकियू चढूनी के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया और किसान जमकर बरसे। अघोषित विद्युत कटौती, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार के विरोध में सुबह से ही सैकड़ों किसान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में बिजली घर पर पहुंच कर विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। किसानों के आक्रोश को शांत करने में एसडीओ और जेई को भारी मान मन्नोवल करनी पड़ी। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा कि बिजली न मिलने फसलें सूख रही हैं। मात्र चार पांच घंटे बिजली मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के वोल्टेज कम आते हैँ, जो बिजली आती है उसमें भी बार बार ट्रिपिंग रहती है। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है। मंडल उपाध्यक्ष हीरो काका, बिल्ला सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किसानों को डरा धमकाकर अवैध धन उगाही की जाती है। अधिकारी किसानों की समस्याओं की अनदेखी करते हैं।  हर साल ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों के उपर से गुजर रहे जर्जर तारों और क्षतिग्रस्त खंभों की वजह से किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल राख में तब्दील हो रहीं हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा हर साल किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीओ संजय कुमार को मुख्यमंत्री को प्रेषित  5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बिजली आपूर्ति 18 घंटे दिए जाने, फुंके ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदले जाने, जर्जर लाइनों की मरम्मत, अघोषित कटौती बंद करने, बरौली बिजली घर की 33 केवी के गिरासू खंबो को बदलने, विभागीय उत्पीड़न रोकने की मांग की गई। डा राधे श्याम, हरिपाल सिंह परिहार, राधेश्याम परिहार, प्रताप सिंह प्रधान, मानसिंह प्रधान , भुल्ली सिंह, महाराज सिंह, ओमप्रकाश उपाध्याय, हीरा सिंह चौधरी, चरण सिंह पवार, रामेश्वर, सत्यवीर सिंह, तेजवीर प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, प्रेम सिंह डागर, उदयवीर सिंह तोमर, घनश्याम सिंह, श्यामवीर परिहार, डा रमेश चंद्र, सोनू, प्रेम पाल सिंह पवार, रामवीर सिंह मांट, रज्जो, डा प्रकाश, राजवीर सिंह , रणवीर सिंह प्रधान, महेश प्रधान, कन्हैया काका, पंचम पचहरा, सोनवीर तोमर , मांगी लाल, संजय सरपंच , तेजपाल तोमर, कैलाश तागर, बलवीर फौजदार, रामभरोशी, मोहन सिंह, कुंवर पाल, जितेंद्र पौनिया, मेवा राम सारस्वत, उदय सिंह, बच्चू सिंह, पूरन सिंह, नैमी प्रधान, बलवीर सिंह तोमर, रामकुमार , भीमा , हंसराज आदि रहे। अध्यक्षता महाराज सिंह पहलवान ने की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने