सिद्धार्थनगर :- जिले के लोटन थाना अंतर्गत ग्राम ठोठरी कन्हौली में तस्करों की भरमार लगी हुई है, यहां आए दिन तस्करी का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिस पर प्रशासन की नजर बिलकुल नही जा रही है ।
कुछ जगह काफी संवेदनशील है जैसे ठोठरी,कन्हौली, करमैनी,चुरहिया जहां से तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है, तस्करी में प्याज, धान, गेहूं, चावल, कपड़े, बर्तन, अलमारी, बॉक्स, इलेक्ट्रिक समान जैसे फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि की तस्करी होती है जिसको ले कर प्रशासन काफी मौन है ।
Report by -Manoj Gupta


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know