गोण्डा जनपद के ग्राम पिडवरतारा के स्व पंडित अर्जुन प्रसाद तिवारी स्मारक इंटर कॉलेज मे रविवार को धूमधाम से वर्षीकोत्स्व व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया गया।
 वर्षीकोत्स्व कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से प्रारम्भ हुआ। 
विद्यालय प्रांगण मे आयोजित हुए विविध रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता व जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने सबसे पहले विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर कर विद्यालय मे नवनिर्मित प्रयोगशाला और कक्ष का उद्घाटन किया। 

इसके पश्चात
विद्यालय प्रबंधक सतगुरु प्रसाद तिवारी और अध्यक्ष रामावती तिवारी ने मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी, भाजपा नेता सूरज देवराज, भाजपा मंडल प्रभारी भारती का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया।
स्कूल के बच्चों ने सबसे पहले  सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद बालिकाओं द्वारा सामूहिक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम मे हिंदी नाटक, सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर व्यंगात्मक नाटिका ने सबको ताली के लिए मजबूर कर दिया।,
शिव पार्वती नृत्य,राधाकृष्ण नृत्य, भ्रष्टाचार, अन्धविश्वास और कई सामाजिक कुरीतियों पर व्यंग करने वाले गीत और प्रस्तुति ने समाँ बाँध दिया।
 इसी दौरान मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी ने विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल प्रमाणपत्र और उपहार देकर मंच से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान जय प्रकाश तिवारी, देव प्रकाश तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, अजय कुमार, राजेंद्र शुक्ला,राम प्रसाद तिवारी,नीलम तिवारी सहित विद्यालय शिक्षक,स्टाफ और सैकड़ो की संख्या मे अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उमेश चंद्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने