राजकुमार गुप्ता वृन्दावन।बांके बिहारी कॉलोनी क्षेत्र स्थित कौशल किशोर राम मंदिर में श्रीराम मित्र मण्डल (रजि.) के द्वारा भगवान श्रीकौशल किशोर महाराज का नवदिवसीय दिव्य जन्म महोत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा का पञ्चामृत से अभिषेक कर उनका अत्यंत दिव्य व भव्य श्रृंगार किया गया।साथ ही उनकी विशेष आरती की गई।तत्पश्चात आचार्य लवदेव चतुर्वेदी के द्वारा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की बधाइयों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।साथ ही महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी के द्वारा खेल-खिलौने, रुपए-कपड़े, मेवा-मिष्ठान आदि लुटाए गए।
श्रीकौशल किशोर राम मंदिर के महंत आचार्य रामदेव चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम जन-जन के आराध्य देव हैं। उनकी सम्पूर्ण लीलाओं से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्रीराम का ने अपने समूचे जीवन काल में अनेकों कष्ट सहते हुए मर्यादित जीवन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया।इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।
महोत्सव में पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद शास्त्री, महन्त संतोष पुजारी, महन्त संतदास महाराज, डॉ. राकेश हरिप्रिया, संत सेवानंद ब्रह्मचारी, महंत रमणरेती दास महाराज, महंत जगन्नाथदास शास्त्री, महंत शिवदत्त प्रपन्नाचार्य, महोत्सव की संयोजक श्रीमती कुंजलता चतुर्वेदी, मानस चंचरीक आचार्य कुशदेव चतुर्वेदी (रामजी), डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रिया चतुर्वेदी, अरविन्द, शुभम, सूर्यांश देव चतुर्वेदी, शिवांश देव चतुर्वेदी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।महोत्सव का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने