राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा द्वारा विवादित बयान दिया गया, उसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया था, श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय हरियाणा ने बताया कि  दिनेश शर्मा पर मथुरा पुलिस द्वारा दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया था, जिसमें उनको गिरफ्तार किया गया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीजीएम द्वारा उनको जेल भेजा गया, दूसरे दिन उनकी जमानत अर्जी लगाई गई जिसमें माननीय न्यायालय ने जमानत अर्जी स्वीकार कर ली और उनको रिहा किया गया, उनकी रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर जाकर स्वागत किया और उनको शकुशल घर पहुंचाया,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय हरियाणा ने बताया कि पुलिस द्वारा मनमानी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया और न्यायालय में  पेश किया गया, न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा बहस की गई, न्यायालय ने हिंदू पक्षकार का केस सुना, और सुनने के बाद रिहाई के आर्डर कर दिए, उन्होंने ने बताया कि  दिनेश शर्मा द्वारा अपने भगवान की तारीफ की गई, और यह कहा कि हमारे भगवान से किसी की तुलना नहीं की जा सकती, इसी बात पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया और उनको जेल भेजा गया, दिनेश शर्मा की रिहाई के बाद बृजवासियों ने मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया, दिनेश शर्मा ने रिहाई के बाद बताया कि मैं रहूं या ना रहूं,मेरा मंदिर आजाद होना चाहिए और सभी बृजवासियों की यही कामना है, अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बने, सभी बृजवासी यही चाहते हैं कि न्यायालय के द्वारा जल्द से जल्द हिंदुओं को जीत मिले और यहां से विवादित ढांचा हट जाए, उन्होंने कहा कि मुगल शासको द्वारा हमारे मंदिरों पर अवैध कब्जा किया गया जो निंदनीय है, उन्होंने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब ने हमारे भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर को तोड़ करके मस्जिद बनाई है,संपूर्ण विश्व जानता है कि यहां पहले मंदिर था, मस्जिद बाद में बनी है
इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षण वेद प्रकाश कटिहार रिटायर्ड अ.कमिश्नर, राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी कुमार, मीडिया महामंत्री राजेश पाठक, राष्ट्रीय मंत्री डॉ जमुना शर्मा मीडिया प्रभारी, रिचा शर्मा, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर,राहुल गौतम,प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री आदि मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने