उतरौला बलरामपुर शुक्रवार को लगभग आठ बजे नगर के अलजामेतुल गौसिया अरबी कालेज के सामने  स्थित वी बाजार में मुस्लिम समुदाय से सम्बंधित हरम शरीफ आपत्ति जनक फोटो के पांव दान बिकने का मामला सामने आया,इस आपत्ति जनक पांव दान की खबर जोरोशोर से मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंच गया।
 देखते ही देखते हजारों की संख्या में वी बाजार शापिंग मॉल के सामने प्रदर्शन करते हुए वी बाजार मार्केटिंग मैनेजर सहित स्थानीय मैनेजर व सम्बंधित स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने उपस्थित भीड़ को अपने सूझबूझ से समझाते हुए मामले को बिगड़ते हालात पर काबू पाया। उपस्थित लोगों को प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि आप लोगों के तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जाएंगी। 
इसी प्रपेक्ष में थाना कोतवाली में एजाज मलिक, मोहम्मद मौसिम खां,मोईन सिद्दीकी, नूरुल्लाह खां, बहलोल आरिफ़ नियाजी के द्वारा दिये गये तहरीर के मुताबिक मुकदमा अपराध संख्या 0073 धारा 153 ए 295 ए 505(2) के तहत चार व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने