राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता,छात्रवन पब्लिक स्कूल बरसाना चौराहा छाता में आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम तरीके से मनाया गया, वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण  रहे, जिन्होंने छत्रवन स्कूल में पहुंच कर बच्चों के उज्वल भविष्य की राधा रानी से प्रार्थना की। वही विद्यालय के छात्रों के द्वारा मंच पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओं, माता पिता की दुर्दसा, स्कूल की घंटी। भोजपुरी गीत, राजस्थानी लोक गीत,
वही मान्यनीय मंत्री चौधरी द्वारा बताया गया कि यह विद्या का मन्दिर है, सभी जगह आध्यात्म शिक्षा का आभाव हुआ है।
गुरुकुल पद्धति गायब है।
आजकल यह पढ़ाया नही जा रहा,।
अगर यह गुरुकुल पद्धति विद्यालों में पढ़ाई जायेगी, तो भरत और श्रवण कुमार जैसे बेटा पैदा होंगे। मैं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की राधा रानी से कामना करता हूं और आने वाले नवरात्र की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र चौधरी के द्वारा बताया गया कि स्कूल हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली बहुत महत्वपूर्ण बातों को सीखता है। विद्यालय में पहुंचकर जीवन का अंधेरा गायब हो जाता है।
वही इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि चौधरी नरदेव, चौधरी पुरषोत्तम, ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह, बॉबी  प्रधान छाता देहात, हरभान बकील,चौधरी जगदीश, मास्टर अशोक कुमार, रनवीर, ख्याति, स्वाति, प्रभा, मनीष रंजन आदि लोग  बडी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने