दो-दिवसीय माॅडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में प्रारम्भ

वैश्विक समस्याओं पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा की छात्रों ने

लखनऊ, 27 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में दो दिवसीय माॅडल युनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) का शुभारम्भ आज आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। समारोह का उद्घाटन देश के प्रथम मिस्रविज्ञानी एवं सबसे कम उम्र के पुरातत्वविद् श्री अर्श अली ने किया, जो सी.एम.एस. के पूर्व छात्र भी रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अर्श अली ने कहा कि यह अत्यन्त ही अभिनव कार्यक्रम है, जो बच्चों के विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास में बहुत मददगार है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन भावी पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों से सहयोग हेतु प्रेरित करने में बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय कूटनीति की जानकारी प्रदान करने, पब्लिक स्पीकिंग और निर्णय लेने की उनकी क्षमता को और प्रभावशाली बनाने में महती भूमिका निभायेगी। इससे पहले, एम.यू.एन. की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने सभी प्रतिभागी छात्रों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

माॅडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स (एम.यू.एन.) वास्तव में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली का हूबहू प्रतिरूप है, जिसमें देश भर से पधारे छात्र विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न वैष्विक मुद्दों पर खुलकर चर्चा-परिचर्चा कर हैं। इस दो-दिवसीय सम्मेलन में लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, जबलपुर, भीलवाड़ा, ऊटी आदि विभिन्न शहरों के लगभग 400 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन का लोकतान्त्रिक प्रक्रिया की मूजबती और उसमें युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देना है। 

उद्घाटन समारोह के उपरान्त सम्मेलन की परिचर्चा का शुभारम्भ बड़े ही जोरदार ढंग से हुआ। यह परिचर्चा विभिन्न कमेटियों के माध्यम से सम्पन्न हो रही है जिसमें इण्टरनेशनल प्रेस, लोकसभा, यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल, इकोनाॅमिक एण्ड फाइनेन्सियल अफेयर्स काउन्सिल, यूनाइटेड नेशन्स कमीशन आॅन द स्टेटस आॅफ वूमेन,  यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन आॅन क्लाइमेट चेन्ज, यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल काउन्टर टेरोरिज्म कमेटी प्रमुख है। सभी कमेटियों में अलग-अलग ऐजेन्डे पर चर्चा-परिचर्चा सम्पन्न हो रही है, जिसके माध्यम से छात्रों की लीडरशिप क्वालिटी, रिसर्च क्षमता, लेखन क्षमता, पब्लिक स्पीकिंग एवं प्राब्लम साल्विंग क्षमताओं का विस्तार हो रहा है। एम.यू.एन. के अन्तर्गत आज प्रतिभागी छात्रों ने अपने सारगर्भित, ओजपूर्ण एवं प्रभावशाली उद्बोधन की छाप छोड़ते हुए विश्व की ज्वलंत समस्याओं पर सारगर्भित चर्चा-परिचर्चा की एवं साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी बदलते विश्व परिदृश्य पर गंभीर विचार रखती है और उनमें सकारात्मक चिंतन के साथ विश्व की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता मौजूद है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में छात्रों की चर्चा-परिचर्चा का दौर कल भी जारी रहेगा। अमेरिका की सिलीकाॅन वैली में कार्यरत प्रख्यात उद्यमी श्री सिद्धार्थ राजहंस बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन के दूसरे दिन का उद्घाटन करेंगे तथापि सायंकालीन सत्र मेें आयोजित समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने