1. 
जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 158 वाहनों का चालान किया गया ।

2. शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- *30* व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151 मे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।

3. “मिशन शक्ति अभियान” के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति बालिकाओं/महिलाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरुक ।


4. पैदल गश्त अभियान- श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपदीय पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बों में स्थित बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों आदि के सुरक्षार्थ सघन चेकिंग अभियान चलाकर आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई । नागरिकों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित कर प्रमुख चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया, जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। जनपदीय पुलिस द्वारा 34 एक्ट मे 41व्यक्तियों के विरूद्ध व 110 जी मे 00 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी । 


5. पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, कास्तकारों, किसानों के साथ थानों में शान्ति समिति की बैठकें कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । 
    
6 . विवेचनाओं का निस्तारण- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल- 20 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।
7.थानों द्वारा की गयी कार्यवाही-   


थाना कोतवाली द्वारा की गयी कार्यवाही–अभियुक्त सचिन साहनी पुत्र चौथी साहनी निवासी मोहम्मदपुर उर्फ हगना थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर के पास सें एक अदद रिवाल्वर नाजायज .32 बोर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।2.अभियुक्त भिक्खू साहनी पुत्र रामकिशुन साहनी निवासी कगमहा टोला भीखमपुर थाना कोतवाली महराजगंज के पास सें एक अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 3.अभियुक्त गोलू साहनी पुत्र गुड्डू साहनी निवासी कगमहा टोला भीखमपुर थाना कोतवाली महराजगंज के पास सें एक अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 169/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 
थाना निचलौल द्वारा की गयी कार्यवाही – अभियुक्त सूचन मल्ल ठाकुर पुत्र ज्योती मल्ल निवासी वार्ड नं0-04 बरदाघाट थाना बरदाघाट इलाका प्रहरी कार्यालय जनपद नवलपरासी उम्र 28 वर्ष 2.खेम नरायन चौधरी पुत्र सहदेव चौधरी निवासी वार्ड नं0-05 बंण्डा खोला थाना बरदाघाट जिला नवलपरासी उम्र 24 वर्ष के कब्जे सें 456 कैप्सूल स्पास रक्शी पल्स बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गयी ।  
थाना फरेन्दा द्वारा की गयी कार्यवाही – अभियुक्त पार्वती देवी पत्नी राजेन्द्र निषाद निवासी निरानाम पश्चिमी टोला नगेसरपुर थाना फरेन्दा महराजगंज उम्र करीब 46 वर्ष के पास सें 60 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 88/2024 धारा 60(1) आ0 अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।2.अभियुक्त शिवदास पुत्र बनहा नि0 डड़वार खुर्द थाना फरेन्दा महराजगंज के पास सें 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 89/2024 धारा 60(1) आ0 अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कोठीभार द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त व्यास पुत्र रामआसरे निवसी सोनबरसा बेलवा घाट थाना कोठीभार महराजगंज के पास सें 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 135/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।व 2.अभियुक्त लाली मुसहर पुत्र देवकरन मुसहर उम्र 45 वर्ष निवासी खेसरारी टोला मुसहरी थाना कोठीभार महराजगंज के पास सें 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 136/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना सिन्दुरिया द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त सुग्रीव पुत्र बल्ली खटीक निवासी मिठौरा टोला हरतोड़वा थाना सिन्दुरिय़ा महराजगंज के पास सें 40 अदद टेट्रा पैक बन्टी बबली देशी शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 94/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 
थाना कोल्हुई द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त राजकुमारी पत्नी राधेश्याम निवासी मैनहवा टोला अमवा बुजुर्ग थाना कोल्हुई महराजगंज उम्र 43 वर्ष के पास सें 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 69/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना चौक द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त गीता पत्नी लालमन निवासी धरमपुर थाना चौक महराजगंज के पास सें 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 66/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । 
थाना ठूठीबारी द्वारा की गयी कार्यवाही–- अभियुक्त गोविन्द पुत्र विश्वनाथ निवासी गडौरा बाजार थाना ठूठीबारी महराजगंज के पास सें एक पुरानी साइकिल पर 180 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 72/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना घुघली द्वारा की गयी कार्यवाही – अभियुक्त रम्भावती देवी पत्नी रंजन साहनी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बरवाखुर्द थाना घुघली महराजगंज के पास सें 40 लीटर अवैध कच्ची शऱाब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 140/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।2.अभियुक्त राजेश गौतम पुत्र लालसा प्रसाद निवासी पकड़ी सिसवा थाना घुघली महराजगंज उम्र करीब 38 वर्ष के पास सें 60 शीशी नेपाली शऱाब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 141/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 
थाना सोनौली द्वारा की गयी कार्यवाही– अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र नरेश निवासी भगवानपुर थाना सोनौली महराजगंज उम्र 57 वर्ष के पास सें 60 शीशी नेपाली शऱाब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 57/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।व 2.अभियुक्त आकाश पुत्र बुद्धीराम निवासी रेहरा थाना परसामलिक महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष के पास सें 78 शीशी नेपाली शऱाब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 58/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।  
थाना परसामलिक द्वारा की गयी कार्यवाही – अभियुक्त दर्शनी पत्नी श्रीगुन राम नि0 महदेईया टोला बकुलादह थाना परसामलिक जनपद महराजगंज के कब्जे से 35 शीशी अवैध नेपाली शऱाब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 56/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना पुरन्दरपुर द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त-अभियुक्त धर्मशीला पत्नी अजय निवासी खुर्ममपुर नर्सरी थाना पुरन्दरपुर महराजगंज के पास सें 50 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 79/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । व 2.अभियुक्त भगहू पुत्र चौथी निवासी सेमरहनी टोला गोबरहिया थाना पुरन्दरपुर महराजगंज के पास सें 50 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 80/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । 
थाना पनियरा द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त कुर्बान उर्फ मैनुद्दीन पुत्र अजीज नि0-सतगुर थाना पनियरा महराजगंज के पास सें 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 115/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

थाना बृजमनगंज द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त तीरथी पत्नी रामबृक्ष नि0- दुर्गा3पुर टोला हरमुन उम्र 60 वर्ष थाना बृजमनगंज महराजगंज के पास सें 40 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 103/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी । 2.अभियुक्त बटोही पुत्र बंशराज नि0-लेहड़ा टोला बगौली उम्र 50 वर्ष थाना बृजमनगंज महराजगंज के पास सें 25 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 104/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 3.अभियुक्त दीपचन्द पुत्र बड़कू नि0- लेहड़ा टोला हरदयालजोत थाना बृजमनगंज महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष के पास सें 25 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 105/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना श्यामदेउरवा द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त लालबहादुर पुत्र स्व0 रामबृक्ष नि0- धरमौली थाना श्यामदेउरवा महराजगंज के पास सें 25 पैकेट बण्टी बबली देशी कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 89/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। 
थाना बरगदवा द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त मुकेश नायक पुत्र सूरज नायक नि0- बरगदवा टोला बैरठवा महराजगंज के पास सें एक बोरे में 90 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 59/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना भिटौली द्वारा की गयी कार्यवाही अभियुक्त बीरबल उर्फ रुदल पुत्र शोभी नि0- दरौली थाना भिटौली महराजगंज हाल पता लक्ष्मीपुर खास थाना भिटौली महराजगंज उम्र करीब 43 वर्ष के पास सें 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 107/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
08. जनपद में 02/03/04/2024 को विभिन्न अपराधों में कुल- 57 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।