अयोध्या।
रामलला के दर्शन के नाम पर बड़ा खेल, पैसे लेकर पुलिसकर्मी करवा रहे थे वीआईपी दर्शन, होता था फोटो सेशन, पैसा लेकर श्रद्धालुओं की लेते थे फोटो फिर श्रद्धालुओं के मोबाइल पर भेजते थे फोटो, पुलिस और ट्रस्ट से शिकायत के बाद हो रही जांच, सूत्रों के मुताबिक एसएसपी राज करण नैय्यर द्वारा तीन सिपाहियों को सस्पेंड करने की सूचना,  सुविधा शुल्क को लेकर दर्शन करने के नाम पर पुलिस के सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज, ई रिक्शा संचालक,लाकर संचालक के साथ-साथ दर्शन सेल के भी लोगो पर धनउगाही में है शामिल होने का लग रहा है आरोप, एसओजी ने वीआईपी दर्शन के नाम पर उगाही करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लेकर रही है पूछताछ,कई मोबाइल किए गए जप्त, राम मंदिर ट्रस्ट ने बीते दिनों सोशल मीडिया एक्स पर राम भक्तों के लिए जानकारी किया था सांझा, किसी भी तरह की सुविधा शुल्क रामलला के दर्शन या आरती में शामिल होने के लिए नहीं ले रहा है ट्रस्ट, जो लोग सुविधा लेकर करा रहे हैं दर्शन, कर रहे हैं धोखाधड़ी, राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद पुलिस आई हरकत में, जुटी जांच में, राम लला की ड्यूटी में तैनात कई सुरक्षा बलों पर लगा आरोप, बाहरी लोगों के साथ मिलकर करा रहे थे दर्शन।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने