जौनपुर। दिव्यांगों के साथ छात्राओं ने खेली होली 

जौनपुर। दया सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज के छात्राओं ने दिव्यांगों के साथ खेली होली। राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रूहट्टा में दया सरस्वती नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज  कुत्तूपुर,धन्नोपुर जौनपुर के छात्राओं ने दिव्यांग बच्चों को भोजन ,फल ,ट्रॉफी, बिस्किट, मिठाई, हैंडमेड कार्ड व अल्फाबेट किट वितरित किया।
 
दिव्यांग बच्चों ने गाना गाकर के सभी लोगों का मन मोह लिया और सभी लोगों ने दिव्यांग बच्चों को गुलाल, रंग लगाया और सभी दिव्यांग बच्चों ने भी सभी लोगों को गुलाल रंग लगाया। फिर कॉलेज की शिक्षिकाओं प्रीति, दामिनी व विनोद ने दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु जागरूक किया। सभी दिव्यांग बच्चों ने होली खेल, भोजन ,फल ,बिस्किट, मिठाई इत्यादि पाकर के बहुत खुश हुए।

 स्कूल संचालक व, समाजसेवी डॉ राजेश कुमार ने  कॉलेज के शिक्षक ,शिक्षिकाओं और सभी छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया।
 कार्यक्रम में डॉक्टर लल्लन विश्वकर्मा, संदीप गुप्ता ,राजेश गुप्ता, विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, साधना प्रिया ,अनीता ,रंजन ,श्वेता ,गायत्री, नीतू, नीरज, खुशबू, बबीता रोशनी ,करीना, पूनम ,ज्योति, शिवांगी, बबीता, अनु, आफरीन सरिता, सविता  इत्यादि लोग उपस्थिति  रही।
https://www.facebook.com/100063860404501/posts/pfbid03NPKPrdLwhUYHrfR3LXx37ELf2nxBxpBAFDBMQ7tfnX8tmSP8TMiswsPkPTZ6RJ5l/?sfnsn=mo

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने