आईटीएम उच्च शिक्षण संस्थान में चल रहे द्वितीय वार्षिक खेल महोत्सव का आज समापन हो गया। सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह में कई खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमे किसी को जीत मिली और किसी को मायूसी परंतु  इसने सभी को ऐसी यादें दीं जो हमेशा उनके साथ रहेगी। संस्थान के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की इन खेल दिवसों में कई खेल प्रतियोगिताएं हुई जैसे की क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबॉल, कैरम, शतरंज रंगोली, दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप इत्यादि। समारोह के अंतिम दिन हुए क्रिकेट के फाइनल  मुकाबले में  आईटीएम फार्मेसी ने डीसीएचएस को कड़े संघर्ष के बाद मात दी और क्रिकेट के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मुकाबले में आवेश खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आईटीएम समूह से संबंधित कुल छः टीमों ने इन खेल में हिस्सा लिया था। संस्थान के निदेशक डॉ आर गोपाल ने भी समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच टीम वर्क, नेतृत्व, सहयोग और विश्वास को बढ़ावा देना है। समारोह के अंत में संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने विजेता टीमों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर साबित किया की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस अवसर की जरूरत है साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की आगामी वर्षों में इससे बड़े और भव्य खेल आयोजन किए जाएंगे जिसमे कई दूसरे कॉलेजों की टीमों को भी आमंत्रित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका निभाते संस्थान के उप निदेशक डीके सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र,डा मनीष कुमार श्रीवास्तव, नामांकन प्रमुख शहबाज़ अहमद योगदान सराहनी रहा इस प्रतियोगिता के मुख्य कोडिनेटर जयंत मणि, अभय चौधरी, शीतेश कुमार द्विवेदी रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          वी. संघर्ष✍️
        9140451846
         बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने