*आज के युग में पुरुषों से सर्वोपरि है नारियां- अजय कुमार श्रीवास्तव इकाई प्रमुख आईटीआई लिमिटेड मनकापुर*

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


मनकापुर-गोण्डा 08 मार्च, 2024 । आईटीआई लिमिटेड, मनकापुर के कर्मचारी विकास केन्द्र के प्रेक्षागृह में 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' महिला कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा बड़े धूम-धाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव इकाई प्रमुख, ओमप्रकाश उपमहा प्रबंधक-सेवाएं, सुधीर कुमार उपमहा प्रबंधक-वित डा० नरेश कुमार, डा०सुनीता रानी अध्यक्ष महिला महिला कल्याण प्रकोष्ठ मनोरमा सिंह -सचिव महिला कल्याण प्रकोष्ठ तथा संस्थान की गौरव श्रम देवियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष अधिकारी संघ, उमेश चन्द्र मंत्री आईटीआई कर्मचारी संघ व के एन दूबे मंत्री कर्मचारी संघ तथा महिला कल्याण प्रकोष्ठ समस्त सदस्याओं सहित समस्त महिला कर्मचारियों / अधिकारियों एवं श्रम देवियों की उपस्थिति सराहनीय रही ।


मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में नारी की विशेषताओं को बताते हुए नारी के स्वरूपों में निहित अपार उर्जा को बताते हुए नारी को पुरूष के बराबर ही नहीं बल्कि पुरूष से श्रेष्ठ बताकर सभागार में उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। उन्होनें इस बात पर अफसोस भी जताया कि नारी अपने जीवन में जो त्याग व बलिदान करती है उसका उनको अभी तक पहचान नहीं मिल पायी हैं



इस अवसर पर आयेजित "Invest in Women: Accelerate progress" नामक विषयं पर विचार गोष्ठी में महिलाओं ने अपनी विचार प्रकट करते हुए महिलाओं को पुरूष के समकक्ष विकास की ओर अग्रसित होकर अनन्त सम्भावनाओं से जोड़ा। उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ तथा के एन दूबे महामंत्री अधिकारी संघ ने अपने विचारों के माध्यम से नारी में छिपी अद्भुत शक्ति और समाज में उसकी श्रेष्ठता को बताया ।


रत्ना वर्मा सदस्या महिला कल्याण प्रकोष्ठ ने कार्यकम का सकुशल संचालन किया । अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा आयोजित निबन्ध, स्लोगन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यकम में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय, प्रबन्धन अधिकारियों, अधिकारी संघ एवं आईटीआई कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण, श्रमदेवियों, व महिला कर्मचारियों को महिला कल्याण प्रकोष्ठ की सचिव मनोरमा सिंह ने धन्यवाद

ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, रूबी दास , दीपिका श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी अतुल कुमार पांडेय आदि की अहम् भूमिका रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने