अम्बेडकरनगर।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।आयोग ने घोषित तारीखों के अनुसार जिले में मतदान 25 मई को होगा। जबकि मतगणना 4 जून 24 को होगी।कलेक्टर अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में 1852627 लाख मतदाता है। जबकि 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता 14588 हैं। इस दौरान एसपी डॉ० कौस्तुभ,एएसपी विशाल पांडे, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता सूचनाधिकारी संतोष द्विवेदी आदि भी मौजूद थे।
*जानिए पूरा कार्यक्रम*
29 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाश होगा। 6 मई को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। 07 मई को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। 09 मई को नाम निर्देशन पत्र की वापसी होगी। 25 मई को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी।
कुल मतदान केंद्र 1131 कल मत देय स्थल 1899 चिन्हित मॉडल मत दे स्थल 143 केंद्र 63 बनाए गए हैं। लोकसभा में 964663 मतदाता पुरुष तथा महिला मतदाता 887946 तथा तृतीय लिंग 18 समस्त मतदाताओं की संख्या 1852627 तथा जेंडर रेशों 920 ऐप रेटियो (64.02%) प्रतिशत आगे कोहार्ट 26459 (1.43%) तथा लोकसभा चुनाव को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए जनपद में कुल 205 कैमरे की आवश्यकता है जनपद के समस्त स्रोतों से मिलकर केवल 220 वीडियो कैमरा उपलब्ध हुआ है। जनपद के अब व्यवस्थित समस्त विधानसभाओं के कुल 1899 मतदेय स्थलों में से 954 मतदेय स्थानों को चिन्हित कर वेब कास्टिंग का कार्य किया जाएगा। ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता टीम का गठन किया गया है और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु समय-समय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
*संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र*
278 टांडा एवं 280 जलालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत टांडा एवं जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है यहां पर शांतिपूर्ण एवं सकुशल मतदान हेतु विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। मतदान पार्टियां जनपद मुख्यालय हवाई पट्टी से रवाना की जाएगी और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर को वापस होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने