औरैया // माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे, केंद्र के गेट पर ही मोबाइल जमा करना होगा,पूरी मूल्यांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्र पर पहुंचने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया,शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज, दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज व बिधूना के गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा,बोर्ड की ओर से परीक्षकों की तैनाती की जाएगी प्रधान परीक्षक व परीक्षक शामिल होंगे मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान कोई भी परीक्षक मूल्यांकन केंद्र के बाहर नहीं जा सकेंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षकों के लिए पेयजल के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए गए हैं डीआईओएस श्याम प्रकाश यादव का कहना है कि तीनों केंद्रों पर गैर जनपद से आईं कापियों की आपूर्ति मिलने के बाद स्ट्रांग रूम में कैमरे की नजर में सुरक्षित रखवाने के साथ थाने से संपर्क कर फोर्स की ड्यूटी लगवाने को कहा गया है,मूल्यांकन की लाइव निगरानी कलेक्ट्रेट स्थित मॉनीटरिंग सेल से की जाएगी,शुक्रवार को गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में देर शाम तक गैर जनपद से आई उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया गया,16 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा, मूल्यांकन कार्य के दौरान मोबाइल का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बिना परिचय पत्र कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने