*ग्राम पंचायतों में चला मतदाता जागरूकता अभियान, मनरेगा श्रमिकों ने लिया  मतदान शपथ*


आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जागरूकता गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए आयोजक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज की गतिविधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत में  कार्यस्थल पर जॉब कार्ड धारकों को स्लोगन के माध्यम से स्वयं मतदान करने एवं अपने ग्राम में अन्य लोगों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई। वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम के स्लोगन के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत गैंदहवा तुलसीपुर,ग्राम पंचायत बिलोहा बनकसिया गैसडी,ग्राम पंचायत फटवा,ग्राम पंचायत भीटौढ़ी,ग्राम पंचायत मुबारकपुर रेहरा बाजार,ग्राम पंचायत खरदौरी श्रीदत्तगंज,ग्राम पंचायत महादेव गोसाई आदि पर आकर्षक रंगोली के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग अवश्य  किए जाने को जागरूक किया गया।
वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे ल

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          वी. संघर्ष✍️
       9140451846
        बलरामपुर l
      

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने