राजकुमार गुप्ता
मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना के द्वारा मतदाता गीत का विमोचन किया गया। इस गीत की रचनाकार हैं स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो. पल्लवी सिंह और धर्मेंद्र कुमार गोयन। इस गीत को लयबद्ध किया है और स्वर दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गीत नगर निगम की सभी गाड़ियों पर सुनाया जाएगा और नगर निगम के पीए सिस्टम से भी यह गीत बजेगा, जिससे मुख्य चौराहों पर भी यह गीत आम मतदाताओं को सुनने को मिलेगा और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि यह मतदाता गीत यातायात पुलिस को भी दिया जा रहा है, जिससे यह गीत जगह जगह पर सुनाया जा सके और मतदाता तक पहुंच सके। स्वीप कोऑर्डिनेटर और गीत की रचयिता प्रो0 पल्लवी सिंह ने कहा कि यह बहुत सुंदर मतदाता गीत है जो अवश्य ही मतदाताओं को जागरूकता में लाभकारी सिद्ध होगा। गीत को अपनी आवाज देने वाले धर्मेंद्र कुमार गोयन ने कहा कि मुझे इस गीत को गाते हुए बहुत ही गर्व का अनुभव हो रहा है। एसएलएमटी डॉ दीनदयाल और जिला मास्टर ट्रेनर व स्वीप मीडिया कोऑर्डिनेटर डा. मनीष दयाल ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता नैतिक मतदान पर अवश्य जोर दें और बिना किसी भय और लोभ के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर आर.के. अग्रवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अजय गुप्ता अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने