जौनपुर। परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रशासन ने छीना आशियाना तो मुखिया की सदमे से हो गई मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, प्रशासन ने छीना आशियाना तो मुखिया की सदमे से हो गई मौत। पंवारा थाना क्षेत्र के भसोट गांव में आशियाना छिन जाने के बाद परिवार के साथ पन्नी डाल कर रहने पर मजबूर 58 वर्षीय राम चंद्र यादव आशियाना छीने जाने का सदमा नहीं झेल सका तथा उसकी मौत हो गई। 

बताते चलें कि बीते एक अक्टूबर 2023 को सीडा औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में पिछले लगभग 7 दशकों से माकान बनवा कर परिवार के साथ रह रहे राम चन्द्र यादव के परिजनों का सिर उस समय छत विहीन हो गया जब सीडा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर लगभग 7 मकानों को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया गया था। जिसमें राम चंद्र यादव के परिवार के कुल 9 सदस्य एक छोटी सी पन्नी डाल कर भसोट गांव में रहने लगे। बताया जाता है कि जिस दिन राम चंद्र के आशियाने को बुल्डोजर लगवा कर उजाड़ा गया थ। उसी दिन से उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और शुक्रवार को उसकी सांसें थम गई तथा वह चिर निद्रा में लीन हो गए। परिवार के मुखिया की मौत होने के बाद अब गरीब परिवार के सामने रोटी कपड़ा और मकान का संकट आ खड़ा हो गया है। इस मामले में एसडीएम राजेश चौरसिया का कहना है कि अतिक्रमण हटवाने को लेकर सीडा प्रशासन द्वारा न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में अतिक्रमण की जद में आने वाले माकानो को ढहाया गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने