उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगंज के पूर्व प्रधान सैयद गुलाम अली उर्फ मद्दन आयु लगभग 73 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो जाने से ग्रामीणों में शोक की लहर छा गई है। तथा उनके तीन बेटे और तीन बेटियां थीं। इन  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सैयद तवक्कल हुसैन रिजवी, एमन रिजवी एक्टिविटी के डायरेक्टर किशवर हुसैन रिज़वी,सैयद समीर रिजवी,अंसार हुसैन रिज़वी,तथा ग्राम प्रधान आलम दस्तगीर, एस आर करीमअहमद, प्रभात यादव,राहुल जायसवाल सहित तमाम उनके चाहने वाले शुभ चिंतकों ने 
ग्राम लालगंज में पहुंचकर उन्हें खिराजे अकीदत मन्द पेश किया। और उनके पुत्र जुहेर अब्बास ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने पर पिछले कई दिनों से पूर्व प्रधान गुलाम अली उर्फ मद्दन को लखनऊ के एरा मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया था। 12 दिन इलाज के बाद  स्वस्थ होकर वह अपने घर आ गए थे। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। फिर भी अचानक एक दिन सांस लेने में तकलीफ की समस्या पुनः बढ़ गई। और उनका निधन हो गया। पूर्व  प्रधान की मौत होने से गांव में शोक की लहर छा गई। उन्होंने वर्ष 1983 से लेकर सन 1996 तक लगातार वह ग्राम सभा लालगंज के प्रधान बने रहे। ग्राम वासियों का कहना है कि वह बहुत ईमानदार व साफ छवि के व्यक्ति भी थे। ग्राम वासियों की समस्याओं एवं बड़े से बड़े मामले को चुटकियों में निपटारा करवा देते थे। सभी के सुख-दुख में वह हमेशा खड़े रहते थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने