संवाददाता रणजीत जीनगर

कुंभलगढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ -कुंभलगढ़ के युनिट लीडरों का जिला स्तरीय प्रथम वार्षिक अधिवेशन में स्काउटिंग की सर्वोच्च योग्यता अर्जित करने व दिर्घ कालीन  सेवाओं के लिए अवार्ड से नवाजा गया। 
सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) राकेश टॉक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार राजसमंद जिले में आयोजित प्रथम वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के राधेश्याम राणा यूनिट लीडर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गुल्ला ने कब विभाग में हिमालय वुड बैज प्राप्त कर इस योग्यता को हासिल करने वाले राणा बने राजसमंद के पहले कब मास्टर।  स्काउट विभाग में शेर सिंह सैनी यूनिट लीडर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा तथा विक्रम सिंह शेखावत यूनिट लीडर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  मावो का गुड़ा ने स्काउटिंग की सर्वोच्च योग्यता हिमालय वुड बैज  हासिल करने के कारण इन्हें मुख्य समारोह में राजसमंद जिले के जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) व सहायक लीडर ट्रेनर राकेश टॉक ने राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्राप्त बिट्स को धारण करवाई तथा स्कार्फ ,पार्चमेंट व प्रमाण पत्र समारोह के मुख्य अतिथि सीडीईओ रविंद्र कुमार तोमर ,आमेट सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुंडावत ,रेलमगरा सीबीईओ सुषमा भाणावत ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शीला पोखरणा ,समाज सेवी कमलेश कुमावत, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड बृजरानी माथुर जयपुर तथा सी ओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने प्रदान किये ।
स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के यूनिट लीडर राकेश टॉक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली  को भी मुख्य समारोह में स्काउटिंग के क्षेत्र में सतत 15 वर्षों तक वारंटेड सेवाएं देने तथा यूनिट के 120 स्काउट्स को राज्य पुरस्कार , 1स्काउट को राष्ट्रपति अवार्ड दिलवाने तथा 100 से अधिक स्काउट्स को राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करवाने के कारण  इन्हें " *15 वर्षीय दीर्घकालीन अवार्ड* " से नवाजा गया।
  स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के  हिमालय वुड बैज योग्यता  व दीर्घकालीन अवार्ड प्राप्त करने वाले यूनिट लीडरों का सम्मान जिला स्तरपर आयोजित  प्रथम वार्षिक अधिवेशन में हुआ इसके लिए प्रभारी सहायक जिला कमिशनर  कुंभलगढ़ शंभू लालटांक ,केआरपी पृथ्वी सिंह झाला ,कुबेर सिंह सोलंकी, वरिष्ठ स्काउटर दल्ला राम भील,मखनलाल कुमावत, प्रेमराज मीणा ,खेम राज,सुखदेव नागर ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने