जौनपुर। रंगभरी एकादशी पर राधा-कृष्ण संग झूमे महिलाएं, खूब खेली फूलों की होली

महिलाओं ने मनाया फागुनोत्सव एक दूसरे को लगाया अबीर व गुलाल-

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। रंगभरी एकादशी पर बुधवार देर शाम को श्री राधा कृष्ण मंदिर ऊमरवैश्य धर्मशाला में ऊमरवैश्य महिला मंडल की तरफ से महिलाओं ने फागुनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिला मंडली में पूजा ऊमरवैश्य, सोनिया, संगीता, सीमा,सीता व प्रिया ने भगवान शिव, राधा कृष्ण को अबीर व गुलाल रंग लगाकर फागुनोंत्सव की शुरुआत की।

महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल, अबीर एवं रंग लगाकर होली की बधाइयां दी। भक्तों ने बिहारी जी महाराज एवं लाडली राधा रानी को भजन गाकर रिझाया। राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरी छल्ला.., आज बिरज में होली हो रसिया..., होली खेलेंगे अवध में सहित विभिन्न भक्ति गानों पर राधा कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों संग श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्य कर भक्ति रस में डुबकी लगाई। कभी मंच पर तो कभी श्रद्धालुओं के बीच जाकर राधा कृष्ण ने लोगों को रिझाया, उन्हें अपने इशारों पर नचाया तो उनके साथ फूलों की होली भी खेली। फागुनोंत्सव में राधा कृष्ण, शंकर पार्वती व सुदामा की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को देर रात तक परिसर में रहने पर विवश कर दिया। महिलाओं ने राधा कृष्ण के रूप में सजक कलाकारों के संग खूब सेल्फी ली। 

विश्व हिंदू परिषद नगर मुंगरा बादशाहपुर की ओर से भजन मंडली द्वारा फागुन गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसमें सज-धजकर आई महिलाओं व युवतियों ने नए-पुराने गाने व फागुन के गीतों पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वामित्र गुप्त ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, संतोष गुप्ता, न्यूतन गुप्ता, सुनीता गुप्ता, पूजा गुप्ता, सीमा गुप्ता, विश्वामित्र गुप्त, राजीव गुप्ता, राजकुमार नेता, डॉ राकेश, जगदंबा जायसवाल, जितेंद्र, राजकुमार राजू, विशंभर दुबे, त्रिजुगी लाल केसरी, राजीव रत्नम शुक्ला व मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने