जौनपुर। परिवार हुआ बेघर, होलिका दहन के बहाने रिहायशी मढ़हा व दूकान फूंका

दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नान्हूके पूरा गांव में होलिका फूंकने के बहाने रिहायशी मढ़हा और गोमती में रखा सामान फूंक दिया जिससे घर गृहस्थी व दूकान का सामान जल कर राख हो गया। घटना के बाद परिवार दाने दाने का मोहताज व छत विहीन हो गया है।

बताते हैं कि रविवार की रात नान्हू के पूरा गांव निवासी राजेश गौतम पुत्र राम लखन गौतम खाना पीना खाकर अपने परिवार सहित अपने रिहायशी मढ़हे में सोया हुआ था। आरोप है कि रात दो बजे अराजक तत्वों ने उसके रिहायशी मढ़हे में आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा परिवार किसी तरह से बाहर निकला तो देखा कि मढ़हे के बगल गोमती में रखी चाय पान की दूकान भी धूं-धूं कर जल रही थी। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक रिहायशी मढ़हा और चाय पान की दूकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अगलगी में लाखों का सामान जल गया। घटना के बाद राजेश गौतम का परिवार जहां एक तरफ दाने दाने का मोहताज हो चुका है वहीं दूकान भी जलने के कारण रोजी रोटी भी लाले पड़ गए हैं। भुक्तभोगी ने गांव के ही कुछ लोगों पर मढ़हा और दूकान को जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि तहरीर के आधार पर गांव के ही दीपक और बुलबुल के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने