औरैया // जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम समेत एडीएम महेंद्र पाल सिंह ने आगामी त्योहारों होली एवं रमजान के मद्देनजर जिला पीस कमेटी की बैठक की इसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आमजन से सुझाव लेते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि त्योहारों को मिलजुल कर मनाए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे उन्होंने कहा कि एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर आपस में उत्साहवर्धन करें। जिससे आपसी मेलजोल बढे़, जनपद की एकता की मिसाल कायम हो उन्होंने कहा कि होली पूर्व नियत स्थानों पर ही रखी जाय इसके लिए कोई नया स्थान न बनाया जाए,उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे कि सौहार्द को बिगाड़ने को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के संबंध में थाना स्तर पर बैठकें कर समस्याओं के निस्तारण कराएं। किसी के बहकावे में न आए तथा किसी भी धर्म संप्रदाय के संबंध में भड़काऊ टिप्पणी करने टीटी से बचें,बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश सिंह व थानाध्यक्षआदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने