कादीपुर सुल्तानपुर : संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर की एनएसएस इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन व्यक्तित्व परिष्कार द्वारा समाज और राष्ट्र का निर्माण विषय पर शिविर को सम्बोधित करते हुए जनपद के प्रसिद्ध बाल रोगविशेषज्ञ तथा समाजसेवी डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि :- व्यक्तित्व परिष्कार से ही व्यक्ति का सम्यक विकास होता है, इससे परिवार बेहतर होता है जिससे बेहतर समाज के साथ साथ सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। अपने संबोधन में डॉ सिंह ने समाज की अनेक बुराइयों की जड़ नशा को बताया। नशा से व्यक्ति न केवल अपना बल्कि पूरे परिवार को क्षति पहुंचाता है। उन्होंने परंपरा के नाम पर विवाह और मृतक भोज पर किए जाने वाले अनावश्यक व्यय को भी समाज के लिए अत्यंत घातक बताया। डॉ सुधाकर जी ने स्वयंसेवकों को संस्कारी जीवन जीने और अश्लीलता का परित्याग करने की शपथ दिलाई।बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रभाकर सक्सेना ने व्यक्तित्व निर्माण के लिए अनेक उपायों की चर्चा की। स्वयंसेवकों के द्वारा कटघर मुतरवाही और नारायणपरा गांव में कार्यक्रमाधिकारी संजय सिंह तथा डॉ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। बौद्धिक चरण के दूसरे चरण में डा सतीश सिंह ने कैरियर उन्नयन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथियों का आभार कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने