जौनपुर। श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कुशहाँ द्वितीय ग्राम पंचायत में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ भागवत कथा पंडाल से कलश शोभा यात्रा शुरू हुई, जो ग्राम भ्रमण के करते हुए आदि गंगा गोमती नदी के तट बलुआ गांव पहुंची। 

जहां कथा व्यास मुकुंद जी महराज के द्वारा विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल कलश में भरवाया गया। जिसके बाद कलश यात्रा भागवत कथा स्थली पर पहुंची। जहां लाये गये कलश के जल से विधि-विधान के साथ यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित कराया गया। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु हाथ में पताका लिये साथ चल रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम के जयघोष किया जा रहा था। जिससे जिधर से भी कलश यात्रा गुजरी उधर का माहौल पुरी तरह भक्तिमय हो गया। कलशयात्रा के साथ ही इस सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य यजमान राम सागर सिंह, पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह, राजन सिंह, वरुण सिंह, राहुल सिंह, शिवपूजन गुप्ता, अरविंद दुबे, मनोज दुबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने