राजकुमार गुप्ता 
बदायूं|राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत  जनपद बदायूं के विकास क्षेत्र म्याऊं में आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले श्रेष्ठ 100 छात्र-छात्राओं को रामपुर जिले में स्थित आर्यभट्ट तारामंडल एवं किले में स्थित रजा लाइब्रेरी का भ्रमण कराया गया। 
बदायूं में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  स्वाति भारती एवं  डायट प्रवक्ता अमित शर्मा  एवं खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण गंगवार द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और बीएसए महोदया ने छात्रों से बात करते हुए उन्हें शैक्षिक भ्रमण की शुभकामनाएं दीं।इसके बाद सभी बच्चों को बसों के द्वारा रामपुर ले जाया गया वहां पर छात्रों ने आर्यभट्ट प्लैनेटेरियम को देखा और उसके बाद किले में स्थित राजा लाइब्रेरी को भी देखा और छात्रों ने इस अवसर पर खूब फोटोग्राफी  भी की।शैक्षिक भ्रमण के समय म्याऊं के विज्ञान के एआरपी वीरपाल सिंह ,एआरपी नरेश कुमार अग्रवाल ,कमलेश , विजय कुमार, अभिषेक अनंत,विजय यादव ,पवन कुमार सिंह, नरेंद्र मोहन, गुलाम नबी , सुधीर कुमार यादव, रविंद्र सिंह ज्ञानी,सीमा यादव , सुनील कुमार, अवधेश  कुमार, अनुराग देवल , पुष्पेंद्र कुमार शर्मा,श्री राजीव कुमार ,शशि कला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्रों के साथ  रहे और छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण का बहुत ही आनंद लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने