औरैया // जिले भर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया,इस दौरान सुबह से ही युवाओं की टोलियां अबीर-गुलाल उड़ाते हुए निकलीं। जगह-जगह डीजे की धुन पर बज रहे फिल्मी होली गीतों पर लोग जमकर नाचे। बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। दोपहर तक होरियारों ने जमकर होली मजा लिया,इस बीच घरों में लोगों ने होली खेलकर आनंद लिया तो वहीं गुझिया आदि पकवानों का भी लुत्फ उठाया। इससे पहले रविवार की रात जिले भर में होलिका दहन का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने पूजा अर्चना के बाद अपने-अपने घरों में होली जलाकर पूजा अर्चना की। सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय रही। इससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ,होली को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। डीजे की धुन लोगों ने होली गीतों पर नाच कर आनंद लिया। शहर में जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों की खासी भीड़ जुटी रही। दिबियापुर रोड स्थित नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने चेयरमैन को अबीर गुलाल लगाकर ठंडाई, पकौड़ा आदि का आनंद लिया,इस बीच समाज सेवी लालजी शुक्ला के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यहां पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामजी शुक्ला, लालजी शुक्ला व ओमजी शुक्ला ने आगंतुकों को अबीर-गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने लजीज पकवानों का भी मजा लिया,वहीं प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र गुप्ता गुड्डू दादा के महावीरगंज स्थित आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पहुंचकर अबीर-गुलाल के साथ होली खेली,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे लोगों ने खूब होली खेली बिधूना में रविवार रात होलिका दहन के बाद से ही रंग खेलने की शुरुआत हो गई, रात में ही लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सोमवार की सुबह हुई तो बच्चे और युवक व युवतियां सड़कों व घरों में रंगों से सराबोर नजर आए। पुलिस की सख्ती के बाद भी कस्बा से लेकर गांव तक देर शाम तक खूब रंग चला,उत्साह और लोगों के बीच सौहार्द देख पुलिस भी शांत नजर आई,फाग और ढोलक की धुन के साथ बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं की टोली रंग और गुलाल उड़ाने के साथ व एक-दूसरे को उत्साह से रंग लगाते दिखे। घरों में भी परिवारीजनों को पकवान खिलाने के बाद बाहर निकाली महिलाओं ने भी खूब गुलाल उड़ाया। रंगों से सरोबार युवतियों ने सेल्फी भी ली, दाेपहर बाद होली मिलन का कार्यक्रम शुरू हो गया लोगों ने आपसी बुराई भूलकर एक- दूसरे अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, इस बीच सोशल मीडिया पर भी होली का रंग छाया रहा,होली पर फाग का रंग छाया अजीतमल कस्बा क्षेत्र के गांव मोहारी में रमाशंकर शुक्ला के निवास पर पिछले एक दशक से होली के मौके पर फाग गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है सोमवार को फाग लोक गीत गायकों ने पारंपरिक फाग गायन से पुरानी परंपरा को जीवित रखा बताते चले अब गांव क्षेत्रों से फाग गायन जैसे लोक गीतों का लोप सा होता जा रहा है इस बीच रुकुम पाल ने लखन जी, रावण सुन पायी मने उदासी छाई फाग सुनाया नाथूराम पाल ने पतिभुज देख सुलोचा रोई, थान सिंह ने डूबे नंद को लाल घड़ा मेरो डूबने देवो, जय सिंह ने मांगन शीश शरण प्रभु आयी, रविंद्र सिंह ने तुम मेरी गेंद चुराई गुजरिया तुम हो आदि सहित दर्जनों फाग सुनाकर सभी का मन मोहते हुए होली का मजा दोगुना किया। फाग गायन के मौके पर रंग , गुलाल, अबीर लगाया गया बाद में मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर गिरिजा शंकर शुक्ल, राजकिशोर शुक्ल, रामलखन, नगेन्द्र सिंह, इंदल सिंह, हरिसिंह, मिट्ठन, रामविलास, महेंद्र मिश्र, ओमप्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे,पूजा-अर्चना संग होलिका दहन अछल्दा कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रविवार रात होलिका दहन किया गया सोमवार सुबह से महिलाओं, बच्चों सहित सभी ने पूजा-अर्चना की और लोगों के साथ रंग खेला होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर पशोपेश की स्थिति रही इस दौरान पुलिस भी कड़ी निगरानी बनाए रही, होली पूजन सुबह से लेकर दोपहर बाद तक चलता रहा मंदिरों में भी पूजन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही,देर शाम जयकारों के साथ होलिका दहन हुआ और उसमें जौं की बालियां भूनीं गईं, आचार्यों के अनुसार होली पूजन का समय रात 11 बजे से शुरू हो गया था,महिलाएं हाथ में पूजा की थाली और पूजन सामग्री लेकर होली पर पहुंची और श्रद्धा से पूजन किया। साथ ही घरों में पकवान बनाए और देवी-देवताओं की पूजा हुई रविवार रात 11 से 12 बजे तक होलिका दहन जयकारों के साथ हुआ,फफूंद कस्बा व क्षेत्र में होली पर्व बहुत ही धूम से मनाया गया। सोमवार सुबह से ही कस्बे में होली पर्व का जोश दिखाई दिया, युवाओं और बच्चों की टोली बज रहे भांगड़े पर नृत्य करती हुई रंगों और अबीर से भरे हथठेली को लेकर चमनगंज, महाजनान, बकरी मंडी, तिवारियांन, होमगंज,बाजार चमनगंज सहित कई मोहल्लों में पहुंची और लोगो को अबीर और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं कस्बे में जगह-जगह लगे डीजे पर बज रहे होली के गानों पर लोग अबीर उड़ाते हुए झूम रहे थे,फाग गायन कार्यक्रम का ग्राम प्रधान अमरेश पांडे ने आयोजन कराया इसके बाद फाग टोली को स्वल्पाहार कराया। इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजूद रहे और फाग गीतों का आनंद उठाया,इसके अलावा जिले के अन्य ग्रामीणांचलों में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया, वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने