राजकुमार गुप्ता
मथुरा। बीटेक करने के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली गया युवक जरायम की दुनिया में धंसता चला गया। बी.टेक करके दिल्ली में जॉब की तलाश की और दिल्ली निवासी राजेश उर्फ विक्की पुत्र ओमप्रकाश से मुलाकात हुई। राजेश एक टीवी सीरियल कंपनी मे काम करता था। राजेश व ललित ने मिलकर एक संगठित गिरोह तैयार किया जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को गाडी में बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर हत्या भी कर देते थे। दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में प्लेसमेन्ट कंपनी खोलकर लूट करने के लिए नवयुवकों को जॉब देना शुरू किया और जो युवा इनके मतलब के थे उनको अपनी गैंग में सम्मिलित कर लेते थे। इनके लगातार अपराध करने पर कुख्यात लुटेरे शार्प शूटर चुन्नू गुप्ता ने इनका विरोध किया तो इस गैंग ने चुन्नू गुप्ता को दिल्ली से उठाकर थाना खैर जनपद अलीगढ़ के जंगल में लाकर इनोवा गाडी व डैड बाडी को जला दिया। इस घटना के खुलासे में इनके कब्जे से लूटी हुई चार लग्जरी गाड़ियां, 70 से ज्यादा मोबाइल, सिपाही से लेकर के डीएसपी तक की वर्दी, लाल बत्ती आदि बरामद हुये। ललित के अतिरिक्त इसके चार अन्य साथी इस घटना में जेल जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक लूट सहित 20 हत्याओं की घटनाओं को उन्होंने स्वीकारा किया है। इसके अलावा जनपद अलीगढ़ के थाना खैर, गभाना आदि थानों में हत्या व चोरी, लूटे वाहनों के प्रकरण में गिरफ्तार कर अभियुत ललित जेल जा चुका है। वर्तमान समय में चोरी के साथ साथ साइबर फ्राड के लिए अकाउंट बेचने का कार्य भी इसके द्वारा किया जा रहा था।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सैल साउथन रेंज ने की कार्यवाही
थाना शेरगढ पुलिस व दिल्ली पुलिस स्पेशल सैल साउथन रेंज की संयुक्त टीम द्वारा हत्या, लूट व डकैती, साइबर फ्राड जैसे जघन्य अपराधों को कारित करने वाले एक शातिर अभियुक्त ललित पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ललित कुमार पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम ककोला थाना लोधा जिला अलीगढ़ के साथ मुठभेड़ शेरगढ कोसी रोड पर स्थित खडवाई मोड से करीब 30 कदम ग्राम खडवाई की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ़ पर हुई। इसके कब्जे से अवैध पिस्टल, मैगजीन, आठ कारतूस (पांच जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस) व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने