राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। चेकिंग के दौरान सकरावा बाईपास से अंतर्राज्यीय वाहन चोर  गैंग के तीन सदस्यों कैफ उर्फ कुम्पी पुत्र रसूला निवासी रूध थाना खोह जिला डींग राजस्थान उम्र करीब 21 वर्ष, भगवान सिंह उर्फ पिल्ला पुत्र विजय सिंह निवासी साबोरा थाना कुम्हेर जिला डींग राजस्थान उम्र करीब 36 वर्ष, अजरू पुत्र रसूला निवासी रुँध थाना खोह जनपद डीग राजस्थान  उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। कैप के खिलाफ आधा दर्जन, पिल्ला के खिलाफ चार आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। इनके कब्जे से  दो तमंचा, दो कारतूस बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा, उप निरीक्षक यशपाल सिंह थाना गोवर्धन, उप निरीक्षक हरेन्द्र मलिक थाना गोवर्धन, एसओजी प्रभारी राकेश यादव, सर्विलान्श प्रभारी विकास शर्मा, एसआई सुरेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन, एसआई शैलेन्द्र कुमार शर्मा थाना गोवर्धन कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने