औरैया // प्रदेश सरकार की ओर से एक मुश्त समाधान योजना OTS के तहत बकायेदार का निर्धारित नियमों के तहत शत-प्रतिशत ब्याज माफ किया जाना था जिसके लिए बकायेदारों से योजना के दौरान रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की गई थी अहम बात यह है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी किसान उपभोक्ता का विभाग की ओर से बढ़ा बिल भेज दिया गया है ऐसे में अब उपभोक्ता बढ़े हुए बिल को संशोधित कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है। पर कोई सुनने वाला नहीं है पीड़ित ने अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़ैना रूप शाह निवासी बिजली किसान उपभोक्ता गया प्रसाद पुत्र गयादीन ने अधिशासी अभियंता औरैया को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसके घर पर घरेलू बिजली कनेक्शन है जिसका नंबर 4340484000 व मीटर संख्या 8171830 है बताया कि नवंबर 2023 में मोबाइल से रीडिंग की वीडियो बनाकर उपखंड अधिकारी अजीतमल को दिखाकर बिल बनवाया था जिसमें उनकी ओर से 84 हजार रूपये का बिल बताया गया था,जिस पर उसने जमा करने के लिए OTS योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा दिया था बकाया जमा करने के लिए 13106 व 2889 रुपये की कुल 12 किस्तों में बकाया जमा करने को कहा गया था पीड़ित ने बताया कि जिसके चलते उसने दिसंबर में 13106 व 2889 कुल 15992 रूपया जमा करवा दिए थे, तथा जनवरी माह में 2889 मासिक किस्त भी जमा करवा दी थी बताया कि इसके बाद बिजली विभाग की ओर से उसे 75153 रूपये का बिल भेज दिया गया है पीड़ित ने बताया कि रुपये जमा करने के बाद भी जमा कराई धनराशि बिना एडजस्ट किए ही बिजली विभाग की ओर से इतनी अधिक धनराशि का भेजा गया बिल देखकर उसके होश फाख्ता हैं जिसे सही कराने के लिए अब वह बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है,बिजली उपकेंद्र के उपखण्ड अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मीटर में पिछली रीडिंग जमा थी जिसके हिसाब से बिल बना है मीटर से नहीं बिल से इनका OTS रजिस्ट्रेशन किया गया था फिर भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की बात कही लेकिन समय से सुनवाई न होने से किसान उपभोक्ताओं में अधिकारियो के प्रति भारी नाराजगी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने