सादुल्लाह नगर बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत घासी पोखरा बाजार में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूक रैली निकालकर वह शत प्रतिशत मतदान काआवाहन किया। 
शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के घासी पोखरा बाजार में स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता की रैली निकलते समय स्कूल के प्रबंधक शब्बू रजा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस दौरान रैली में समिल्लित छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे को लिखी तख्तियां हाथ में लिए और नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया।पहले मतदान फिर जलपान,चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी,वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है,सत्य और ईमान से सरकार बनाएगें,अब जागो प्यारे मतदाता,वोट हमारा अधिकार कभी न करें इसका बहिष्कार,छोड़हु बुता काम, करहू पहले मतदान जैसे कई नारा लगाकर लोगों को मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया।इस दौरान शब्बू रजा ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है, भारत के नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान देकर एक शसक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो,वे सभी लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपना निष्पक्ष मतदान जरूर करें।कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित नही रहना चाहिए।
घासी पोखरा बाजार में आए आस पास के गांव के ग्रामीणों को मतदान करने का अपील भी किया गया। रैली में अताउल्लाह ,जुनैद अहमद, अरुण श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, कीर्तिमान शुक्ला,गोपाल,प्रमोद, सत्यराम वर्मा सहित स्कूल अधयापक व छात्र छात्राएं शामिल रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने