बलरामपुर। बृहस्पतिवार को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कंपोजिट विद्यालय कलवारी तथा आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी धर्मपुर में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।
 अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि वह अपने 2 साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। जो बच्चे किसी कारणवश आज दवा खाने से छूट गए हैं उन्हें पांच फरवरी को दवा खिलाया जायेगा । इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय कलवारी के एआरपी पंकज पांडे, प्रधानाध्यापिका फेरिया, सहायक अध्यापक वंदना पांडे , वर्षा वर्मा ,आशा संगिनी सुमन सिंह ,एएनएम नीलम तिवारी तथा आईएसजी कॉन्वेंट एकेडमी धरमपुर के शशि गुलाटी संरक्षक, राजीव गुलाटी प्रबंधक ,खुशबू गुलाटी प्रधानाध्यापिका , रेनू पांडे ज्योति मिश्रा पुष्पा यादव अध्यापिका तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद अख्तर, डॉ मोहसिन खान, बीसीपीएम जय प्रकाश पाण्डेय , आरकेएस के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र मिश्रा , सुनील गुप्ता आज उपस्थित रहे।

    हिन्दी संवाद न्यूज़ से
     रिपोर्टर वी. संघर्ष
      9140451846
        बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने