जौनपुर। हर्षोल्लास से मनाया गया श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का शुभ जन्मोत्सव 

जौनपुर। विगत वर्षों की भाति दिनांक 11 फरवरी 2024 को सत्सम विहार, हुसेनाबाद, जौनपुर द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का शुभ 136 वीं जन्मोत्सव बड़े हर्षेलास व धूमधाम से वी०आर०पी० इण्टर कालेज के मैदान में मनाया गया। जन्म महोत्सव कार्यक्रम प्रातः काल 4 बजे से शुरू किया गया और सायं काल तक निर्विधन रूप से संचालित किया गया। 

जन्मोत्सव की शोभा यात्रा हजारों श्रद्धालुओं के साथ, गाजे बाजे वं भजन-कीर्तन के साथ तथा वन्दे पुरुषोत्तम के जयघोष के साथ उत्सव स्थान वी०आर०पी० इण्टर कालेज के उत्तरी गेट से निकल कर जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज चहारसू चौराहा होते हुए रोडवेज तिराहा की ओर से चलकर उत्सव स्थल पर समाप्त हुई। इसके उपरान्त डा० पंखुड़ी श्रीवास्तव के संचालन में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें श्री श्री ठाकुर जी ने नारी के वैष्ठिय एवं समाज, परिवार के गठन में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। दोपहर 12:30 बजे से धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें शुक्लागंज उन्नाव से अरुण कुमार शुक्ला, आजमगढ़ से कृष्ण मोहन अस्थाना, गोरखपुर से प्रकाश चन्द्र झीं, बनारस से टीपीराग वैद्य, प्रयागराज से डा0 पंकज सिंह, देहरादून से एश बहादुर आले, लखनऊ से रामजीत शुक्ला एवं गया से आगत चिरंजन (फौजी) दादा ने श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र के बहुयामी व जीवनोपयोगी व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किये। इस जन्मोत्सव पर एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प उ‌द्घाटन जौनपुर इण्यिन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया।उक्त समारोह का मंच संचालन श्री काली प्रसाद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा० निलेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने