अयोध्या: रामपथ पर दुकानों पर नहीं लगेंगे प्रचार के बोर्ड, फसाड की एकरूपता के लिए प्राधिकरण ने बोर्ड हटाने किए शुरू
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= रामपथ पर स्थित दुकानों पर मनमाने ढंग से अब प्रचार बोर्ड नहीं लग सकते हैं। इसे लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण की ओर से दुकानदारों से भी इसे लेकर अपील की जा रही है। शहर के सिविल लाइन स्थित दुकानों से शनिवार को प्रचार वाला प्राइवेट बोर्ड भी हटवाया गया है।
       प्राधिकरण ने शहर में एकरूपता लाने के लिए अपना फसाड बोर्ड हर जगह लगवाया है। रामपथ के दोनों ओर बनी दुकानों के लिए डिजाइन कोड जारी किया जा चुका है। सचिव सत्येंद्र सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार राम पथ के लिए फसाड डिजाइन किया गया है। इसी तरह से विभिन्न प्रकार के बोर्ड भी फसाड की तरह किए गए हैं।
     बताया कि शिकायत मिली थी कि दुकानों पर प्रचार के व्यक्तिगत बोर्ड लगाए गए हैं जो फसाड बोर्ड को ढक रहे हैं। इससे शहर की सुंदरता का जो उद्देश्य था, वह भी बाधित हो रहा है। उसी के तहत अब अभियान चलाया जा रहा है।
   उन्होंने बताया कि जो अनावश्यक व्यक्तिगत प्रचार के बोर्ड हैं और फसाड को ढक रहे हैं। उनको हटाया जा रहा है। जिन दुकानों पर अभी तक बोर्ड नहीं लगे हैं उन दुकानों पर फसाड बोर्ड लगाया जा रहा है। सचिव ने दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने