उसके बाद तकरीरी प्रोग्राम किया जाएगा। तकरीरी प्रोग्राम में बाहर से आए हुए ओलमा मदरसा अलजामेतुल गौसिया अरबी कालेज मुफ्ती मसीहुद्दीन रजवी हशमती उतरौलवी, मुफ्ती सलाहुद्दीन अयुबी बरेली शरीफ, मुफ्ती जिशान मखदुमी बरेली शरीफ इनके अलावा शायरों इस्लाम राही बस्तवी, अब्दुल कादिर बस्तवी, अब्दुल माजिद बस्तवी और इनके अलावा उतरौला के सारे ओलमा ए कलाम तथा सारे मस्जिदो के इमाम तशरीफ़ लाए रहे हैं। और 28/2/24 को दिन में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक लड़कियों का दस्तार बंदी का कार्यक्रम होगा।
इसके जिम्मेदारान मदरसा के सदरअकीबुर्रहमान,मदरसा के प्रिंसिपल नूरुद्दीन इस्माईली, चांद मस्जिद के सदर अली हुसैन होंगे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know