राजकुमार गुप्ता 
मथुरा के ह्रदय स्थल होलीगेट के निकट अंतापाढ़ा स्थित कृष्णेश्वर काली मंदिर में प्रतिवर्ष की भाती इस साल भी मां कृष्णेश्वर काली का दसवां पाटोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर के महंत सेवायत पंडित मनीष शर्मा द्वारा अवगत कराया कि मां कृष्णेश्वर काली भक्त मैं 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाले पाटोत्सव कार्यक्रम में मां का घट स्थापन कार्यक्रम का शुभारंभ कर शतचंडी महायज्ञ, मां का विशाल छप्पन भोग, फूल बंगला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शतचंडी पाठ का समापन दिनांक 19 फरवरी को होगा, तदुप्रांत 21 फरवरी को विशाल मां भगवती जागरण और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मथुरा शहर की धर्म प्रेमी जनता का आवाहन करते हुए मंदिर सेवायत पंडित मनीष शर्मा द्वारा कहा कि अधिक से अधिक संख्या में धर्म प्रेमी जनता मां भगवती के इस महायज्ञ में पधारकर मां कृष्णेश्वरी काली का आशीर्वाद प्राप्त करें। कृष्णेश्वरि काली भक्त मंडल के सभी सम्मानित सदस्यो एवम सभी कार्यक्रम के सहयोगियों को धन्यवाद करते हुए सेवायत पंडित मनीष शर्मा द्वारा कहा यह कार्यक्रम मथुरा की धर्मप्रेमी जनता का है, ईस पूर्ण कराने का प्रयास सभी के द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने